दिल्ली के यमुना पर 26 साल बाद तैयार हुआ नया रेलवे पुल, जल्द शुरू होगी ट्रेनों की आवाजाही

दिल्ली और गाजियाबाद के बीच रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जी हां शानदार खुशखबरी है. आपको बता दें की दिल्ली के यमुना नदी पर 26 वर्षों के इंतजार के बाद नया रेलवे पुल लगभग बनकर तैयार हो चुका है. वर्तमान की बात करे तो अभी इस रूट पर करीब 150 वर्ष पुराने रेलवे पुल से काम चल रहा है. लेकिन अब जल्दी ही इसका भी निदान कर लिया जायेगा. नया पुल लगभग बन चूका है. जल्द ही इस पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने वाली है. यह पुल दिल्ली से गाजियाबाद के बीच ट्रेनों के संचालन को और भी सुगम बनाएगा.

150 साल पुराना जर्जर पुल

वर्तमान में उत्तर प्रदेश से जितनी भी ट्रेन आती है वे सभी इस 150 वर्ष पुराने रेलवे ट्रेन से होकर गुजरती है. जी हां अभी ट्रेनें एक पुराने लोहे के पुल से होकर गुजर रही हैं जिसका निर्माण वर्ष 1867 में ब्रिटिश शासन के दौरान किया गया था. यह पुल अब अपनी आयु के कारण जर्जर हो चुका है. ट्रेन से आवागमन करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे बदलने की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी. करीब 26 वर्षो से इस पुल के निर्माण की कवायद चल रही है. अब जा कर पूरा होने वाला है.

दिल्ली के यमुना पर इस नए पुल की आवश्यकता को समझते हुए वर्ष 1998 में इसकी घोषणा की गई थी. तब से कई कारणों से पुल के निर्माण के काफी देरी हो रही थी. सभी मुश्किलों को देखते हुए अब यह पुल लगभग बनकर तैयार है. इस पुल से रेल सेवाओं में सुधार होगा. ट्रेन अब इस मार्ग पर अपने सामान्य गति से चल पायेगी. जब इस नए पुल की योजना बनाई गई थी तब इसकी लागत 137 करोड़ रुपये अनुमानित थी. लेकिन समय के साथ बढ़ती निर्माण लागत के कारण यह राशि बढ़कर 226 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.