आज की कहानी में व्यक्त किए गए संघर्ष और सफलता के अद्भुत अंशों को देखकर हमें प्रेरणा मिलती है। यह सफलता की कहानी जय चौधरी की है. बचपन में जय चौधरी को मूल आधारभूत सुविधा के लिए संघर्ष करना पड़ता था. उनका जन्म जन्म हिमाचल प्रदेश के छोटे से गांव में हुआ था. जय चौधरी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की एक दिन मै अमेरिका का सबसे आमिर भारतीय बहूँगा.
जी हाँ दोस्तों ! उन्होंने अपने मेहनत और आत्मविश्वास से खुद को काबिल बनाया। उन्होंने भारत में IIT में पढ़ाई की, और फिर अमेरिका में अपना करियर बनाया। आज, वे अमेरिका के सबसे अमीर भारतीय कारोबारी हैं, जिसकी संबंधित संपत्ति की मान्यता की गई है।
जय चौधरी ने Zsclaer नामक कंपनी चलाते है. वे इस कंपनी के CEO है और साथ ही इस कंपनी के फाउंडर भी है. यह एक क्लाउड सिक्यूरिटी की कंपनी है. अभी जय चौधरी के कुल संपत्ति 91721 करोड़ हो गई है.
आपको बता दें की जब वे 15-16 साल वर्ष के थे तब वो हिमाचल प्रदेश के उस छोटे से गाँव में ही रहते थे. वहां बिजली, पानी, पक्की रोड और शिक्षा की काफी कमी थी. उनको कच्ची रोड से लगभग 5 किलोमीटर चल कर स्कूल जाता होता था.
कड़ी मेहनत से उनका एडमिशन IIT में हो गया. IIT कम्पलीट करने के बाद वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढाई करने लन्दन चले गए. फिर बाद में वो Zsclaer नामक कंपनी को फाउंड किया. दिन-रात एक करके वो इस कंपनी को असमान की बुलंदियों पर ले गए.