दोस्तों किसी भी व्यवसाय की सफलता में इनोवेशन का उपयोग और परिवर्तन का अत्यधिक महत्व होता है. यह कहानी है राजस्थान के एक छोटे से शहर से अपने पारिवारिक व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाले रघुनंदन सराफ की. आइये जानते है. इनके इतने बड़े सफलता और व्यवसाय के बारे में….
मूल रूप से राजस्थान के निवासी रघुनन्दन सराफ फर्नीचर के संस्थापक और CEO है. बता दे कि रघुनन्दन सराफ ने सिर्फ 50 हजार रुपये से अपने व्यवसाय की शुरुआत किये. और अब उनकी कमाई सालाना 300 करोड़ रुपये के टर्नओवर तक पहुंच गया है.
रघुनंदन कहते है कि साल 2011 की जनगणना के मुताबिक उनकी शहर की जनसंख्या करीब 1 लाख थी. रघुनंदन बताते हैं कि इस छोटे से शहर से व्यवसाय शुरू करना आसान नहीं था. रघुनंदन बताते है कि शुरू में उनके परिवार का काम लकड़ियां बेचने का था. जो बाद में फर्नीचर बेचने में बदल गया.
रघुनंदन कहते है कि उनका यह पारंपरिक काम लगभग 40 साल पुराना है. और राजस्थान के चुरू जिले के सरदार शहर में स्थित है. लेकिन अब यह ऑफिस फैक्टरी के कोने से बाहर निकलकर बड़ा हो गया है. बता दे कि शुरुआत में जहां ऑफिस में सिर्फ तीन लोग बैठते थे. अब करीब 1000 लोग काम कर रहे हैं.