दोस्तों अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं. तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है. आपको जानकारी दे दे कि जुलाई के महीने में कंपनी ने अपने सभी रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी किया था. जिसके बाद अब यह नया पैक उपयोगकर्ताओं के लिए राहत लेकर आया है. बता दे कि मशहुर टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने हाल ही में एक नया डाटा पैक लॉन्च किया है. जो केवल 26 रुपये में उपलब्ध है. इस पैक के तहत यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा मिलेगा. जो एक दिन के लिए मान्य होगा.
एयरटेल ने एक दिन की वैलिडिटी वाले कई सारे डाटा पैक्स भी पेश किए हैं. पहले 19 रुपये में 1GB डाटा उपलब्ध था. जिसे हाल ही में बढ़ाकर 22 रुपये कर दिया गया है. नए 26 रुपये वाले पैक की लॉन्चिंग से अब ग्राहक को अधिक डाटा के साथ एक बेहतर इन्टरनेट की सुविधा मिल रही है. इसके अलावा 33 रुपये में 2GB और 49 रुपये में अनलिमिटेड डाटा का भी आप्शन है. जो कि एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
एयरटेल के पास 77 रुपये का एक और पैक भी है. जिसमें 5GB डाटा दिया जाता है. पहले इस पैक में केवल 4GB डाटा मिलता था. लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. इस पैक की वैलिडिटी भी सक्रिय प्लान के अनुसार है. इसके अलावा एयरटेल के थैंक्स ऐप के माध्यम से यूजर्स 1GB अतिरिक्त डाटा भी क्लेम कर सकते हैं. कंपनी ने 121 रुपये का एक प्लान भी रखा है. जिसमें पहले 5GB अतिरिक्त डाटा मिलता था. लेकिन अब यह बढ़कर 8GB हो गया है.