uytuty

दोस्तों बेन स्टोक इंग्लैंड का स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर है बेन स्टोक्स को विश्व का खतरनाक ऑलराउंडर प्लेयर भी माना जाता है बेन स्टोक्स ने घरेलू क्रिकेट में वह डरहम का प्रतिनिधित्व करता था और उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग सहित कई t20 लीग भी खेल चुका है.

Stokes and wife Clare
Image Credit – Instagram

बेन स्टोक्स ने आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेला करते थे लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं बेन स्टोक्स ने टेस्ट मैच में 5 दिसंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला डेब्यू किया था. एवं वनडे मैच में 25 अगस्त 2011 को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला डेब्यू किया था और टी20 में अपना पहला डेब्यू 23 सितंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था.

nintchdbpict000207072502
Image Credit – Instagram

बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड टीम को 2019 क्रिकेट विश्व कप भी जीतायी है और उस मैच में बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला था बेन स्टोक्स बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए आईसीसी अवार्ड भी जीता है 2019 में, और उन्हे अप्रैल 2022 में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया था.

Adorable love story of england test team captain ben stokes and wife clare ratcliffe
Image Credit – Instagram

और वह 2022 t20 विश्व कप जीताने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे इंग्लैंड का यह स्टार ऑलराउंडर ने 2015 से 16 के दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 258 रन बनाकर छठे नंबर पर एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का टेस्ट विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है.

3461
Image Credit – Instagram

बेन स्टोक्स का जन्म 4 जून 1991 को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में हुआ था इनके पिता का नाम जराडृ स्टोक्स है और इनकी मां का नाम दबोरा स्टोक्स है इन्होंने अपनी शादी साल 2017 में क्लोर रैटक्लिफ से की है अब इन दोनों को दो बच्चे भी हैं एक बेटा है जिसका नाम लेटन स्टोक्स है और एक बेटी है जिसकी नाम लिब्बी स्टोक्स है.

image 76
Image Credit – Instagram

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...