New Delhi: बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया गया है. ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटी एम्प्लाइज फेडरेशन (BAMCEF) की मांग पर यह बंद का आह्वान किया गया है। बुधवार यानी 25 मई को भारत बंद के इस आह्वान में केंद्र सरकार के खिलाफ उनकी कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन होगा। आइए जानते हैं कि किस पार्टी ने इस बंद का आह्वान किया है और दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में इसका क्या असर हो सकता है।
बामसेफ की मांग पर 25 मई 2022 को भारत बंद का आह्वान किया गया है। उत्तर प्रदेश में बहुजन मुक्ति पार्टी (बीएमपी) के मुताबिक पिछड़ी जातियों की कुछ मांगों को लेकर भारत बंद की तैयारी चल रही है। इसमें जाति आधारित जनगणना सबसे महत्वपूर्ण मांग है। इसके अलावा चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर सरकार की ओर से मांग की गई है। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के चिंतन शिविर में भी ईवीएम की मांग उठाई गई थी।वहीं निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करने की मांग की जा रही है ताकि एससी/एसटी/ओबीसी आगे बढ़ सकें। बता दें कि भारत बंद को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए इंटरनेट मीडिया पर इसको लेकर अभियान भी चल रहा है।
आशंका जताई जा रही है कि भारत बंद का असर दिल्ली में नहीं दिखेगा, हालांकि यह यूपी और बिहार जैसे बड़े राज्यों में अपना असर दिखा सकता है।बिहार में इसके प्रभाव का कारण बताया जा रहा है कि यह मुद्दा वहां की राजनीति में काफी छाया हुआ है। विपक्ष के नेता तेजस्वी लंबे समय से जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने सरकार को जल्द सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी है। वहीं आपको यह भी बता दें कि अभी तक दिल्ली मेट्रो की ओर से बंद से जुड़ी कोई सावधानी या अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई है।