3 जुलाई के बाद भारत के टेलकॉम बाज़ार में हलचल मचा हुआ है. जब से JIO और एयरटेल ने अपने टैरिफ रेट बढ़ाये है लोगो के लिए अब समस्या उत्पन्न हो गई है. कई लोग तो JIO और एयरटेल से अपना नंबर पोर्ट करके BSNL में चले गए है. अब BSNL भी धीरे-धीरे अपने एक से बढ़ कर एक प्लान जारी कर रहा है. बीएसएनएल (BSNL) ने एक ऐसा धमाकेदार प्लान लॉन्च किया है जिसने JIO और Airtel जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों के पसीने छुड़ा दिए हैं.
हालाँकि ऐसा माना जा रहा है बीएसएनएल का अभी नेटवर्क उतना अच्छा है है. अभी 4 G सर्विस हो चालू हुई है. BSNL अभी 5 G लांच नहीं हुई है फिर भी BSNL के इस नए प्लान की कीमत मात्र 108 रुपये है और यह 60 दिनों की वैधता के साथ आता है. जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और एसएमएस की सुविधा मिलती है. यह प्लान को लोगो ने काफी पसंद किया है.
BSNL का यह प्लान यूजर्स को 60 दिनों के लिए हर दिन 1GB डेटा प्रदान करता है. इसके अलावा यह प्लान सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी देता है. इस प्लान में 500 अनलिमिटेड एसएमएस भी शामिल हैं
अब जियो की बात करते है. जियो ने अपने सभी प्लान पर 20% के आसपास रेट बढ़ा दिए है. JIO का 56 दिनों का प्लान 579 रुपये का है. जिसमें प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है. जियो का नेटवर्क शानदार है. देश में कही भी 5G नेटवर्क जियो का उपलब्ध होता है. Airtel का 60 दिनों का प्लान 619 रुपये का है जिसमें प्रतिदिन 1.5GB डेटा और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं. दोनों ही प्लान की तुलना में BSNL का प्लान काफी सस्ता और आकर्षक है.