yrtyr

भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 गेंदों पर 17 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं पूरे विश्व का कोई बल्लेबाज 1 गेंदों पर 17 रन बनाने के लिए कभी सोच नहीं सकता क्योंकि यह क्रिकेट में हर समय असंभव है.

virendersehwag3 1384410083

लेकिन भारत के खतरनाक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने जिन्होंने इस नामुमकिन को मुमकिन कर के पूरी दुनिया को हैरान कर दिए यह भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने.

125201513 362366054853406 7689725812683249529 n

दोस्तों इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ एक बल्लेबाज ने 1 गेंदों पर 17 रन बनाने का करिशमा कर चुका है यह बल्लेबाज कोई और नहीं भारत के पूर्व खतरनाक ओपनर वीरेंद्र सहवाग है वीरेंद्र सहवाग ने 13 मार्च 2004 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले गए वनडे मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज राणा नावेद उल हसन की 1 गेंद में 17 रन बनाए थे.

Virendra Sehwag wife aarti sehwag instagram romantic pics

राना नावेद उल हसन ने वीरेंद्र सहवाग को उस ओवर मे लगातार 5 नो बॉल फेंका था जिसमें वीरेंद्र सहवाग ने हैं 3 गेंदों पर चौका लगाया और दो गंदो डॉट कर गए थे इस तरह ही वीरेंद्र सहवाग ने उनको 3 चौके से 12 रन और 5 नो बॉल से 5 रन अतिरिक्त जो कुल मिलाकर 17 रन हो गए थे वीरेंद्र सहवाग का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड दुनिया का कोई बल्लेबाज भी नहीं तोड़ पाया है.

image 4

वीरेंद्र सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 में दिल्ली के नजफगढ़ शहर में हुआ था इनके पिता का नाम कृष्णा सहवाग है और इनकी माता का नाम कृष्ण सहवाग है वीरेंद्र सहवाग ने अपनी शादी साल 2004 में आरती अहलावत से की है वीरेंद्र सहवाग का दो बेटा भी एक बेटा का नाम आर्यवीर सहवाग है.

12 46 173000213hhl

और दूसरा बेटा का नाम वेदांत शाहबाग है वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में 92 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 7890 रन बनाए है और वही 240 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं उन्मे उन्होंने 8025 रन बनाए है इन्होंने 92 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में 22 शतक और 30 अर्धशतक लगा चुके हैं.

f1581aeb301108f413ce1438924f56b21aac0

एवं 240 अंतरराष्ट्रीय ओडीआई मैचों में 15 शतक और 37 अर्धशतक लगा चुके हैं वीरेंद्र सहवाग को अप्रैल 2009 में भारत के ऐसे महान बल्लेबाज थे जिनको विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया था और उन्होंने अगले वर्ष भी यह खिताब अपने नाम हासिल किया

228303

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...