New Delhi: अगर आप भी दिल्ली में फ्लैट लेने का सपना देख रहे हैं तो दिल्ली विकास प्राधिकरण (D.D.A) आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है। डीडीए जल्द ही 13,000 फ्लैट बेचने जा रहा है। डीडीए के अधिकारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अब विशेष आवास योजना 2021 के तहत बेचे जाने वाले फ्लैटों के लिए लोगों से दिए जायेंगे मांगे जा रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले डीडीए ने लकी ड्रॉ निकाला था जिसमें कुछ 5,227 घर ग्राहकों को दिए जा सकते हैं। वहीं, इस योजना के तहत दिल्ली में कुल 18,335 फ्लैट दिए जायेंगे किए जाने हैं। ऐसे में अभी कुल 13,000 फ्लैटों का आवंटन बाकी है।
डीडीए इन फ्लैटों को पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर आवंटित करेगा। यह फ्लैट पुरानी हाउसिंग स्कीम के तहत बनाया गया है। ऐसे में इन फ्लैटों को बेचने से पहले इसके लिए मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी। इसके बाद ग्राहकों से दोबारा फ्लैट के लिए दिए जायेंगे। इसके बाद डीडीए इन फ्लैटों का दिए जायेंगे लकी ड्रा के जरिए करेगा।
आपको बता दें कि इस बार डीडीए ऐसे फ्लैट बेचने जा रहा है जो पहले सरेंडर या रिजेक्ट हो चुके हैं। ये कुल 13,000 फ्लैट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के हैं. इसे रोहिणी, सिरासपुर, द्वारका, लोक नायक पुरम और रामगढ़ इलाकों में बेचा जाएगा. वहीं, दिल्ली के नरेला इलाके में सबसे ज्यादा फ्लैट बेचे जाएंगे। यहां करीब 8000 फ्लैट बेचे जाएंगे। आपको बता दें कि अगर आप पहले ही डीडीए का फ्लैट खरीद चुके हैं और दोबारा खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में 20 फीसदी फ्लैट ऐसे लोगों को दिए गए हैं।