yujytuj

दोस्तों दीपक चाहर भारतीय टीम के लिए एक युवा तेज गेंदबाज है दीपक चाहर ने अपने शुरुआती में अपनी घरेलू टीम राजस्थान की तरफ से बहुत से मैंच खेले हैं और उन सभी मैचों में उनका बहुत अच्छा योगदान रहा है दीपक चाहर ने अपने घरेलू टीम में बहुत अच्छे प्रदर्शन के साथ ही उनको 2011 के आईपीएल सीजन में उनको राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल टीम में शामिल किया.

deepak chahar 1654082720

और वह आईपीएल सीजन 2011 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे और उन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण आईपीएल सीजन 2016 से 2017 तक पुणे सुपरजाइंट्स धोनी की टीम का हिस्सा भी रहे और उसके बाद सीजन 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें ₹80 लाख में खरीद लिया.

4.deepak chahar wife jaya duped of l0 lakhs

और आईपीएल सीजन 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से दीपक चाहर ने अपना बेस्ट प्रदर्शन दिया और उस आईपीएल टूर्नामेंट में खेले हुए 17 मैचों में 22 विकेट अपने नाम हासिल किया और वह आईपीएल सीजन 2019 से ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.

1285543 27765839527938387575874266829543713033372188n

दीपक चाहर ने आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और इसके बाद वह टीम इंडिया के t20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना पहला डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ 8 जून 2018 को किया यह मैचों में उन्होंने 1 विकेट भी हासिल किए और भारत को यह मैच जीत दिलाई.

1285547 2610477391452725245137503024166375186750807n

दीपक चाहर ने 25 सितंबर 2018 को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच एशिया विश्व कप अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था यह मैच में भी वह एक ही विकेट हासिल कर पाया था हालांकि यह मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच टाई रहा था.

1285548 25027131332410079361268504283171050620525320n

दीपक चाहर ने अभी तक भारत के लिए 6 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8 विकेट और 17 t20 इंटरनेशनल मैचों में 23 विकेट अपने नाम कर चुके है.

1285535 285350654530766935200903405636954719832347n

दीपक चाहर का जन्म 7 अगस्त 1990 को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में हुआ था लेकिन वह स्थाई रूप से राजस्थान के सूरतगढ़ गांव का रहने वाला है उनके पिता का नाम लोकेंन्द्र चाहर है जो कि एक एयरफोर्स की जॉब कर रहे थे.

DEEPAK CHAHAR 10

लेकिन अब वह छोड़ दिए हैं दीपक चाहर ने अपनी शादी अपनी मंगेतर जाया भारद्वाज के साथ 1 जून 2022 को आगरा में कि दीपक चाहर का एक भाई भी है जिसका नाम राहुल चाहर है वह भी एक भारतीय क्रिकेटर है

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...