दिल्ली समेत देश में कुल 26 गरीब रथ ट्रेन चलाई जाती है. यह पूरी ट्रेन 3 टियर AC होती है. लेकिन कुछ रूट के ट्रेनों पर चेयरकार की कोच भी लगाई जाती है. तो अब गरीब रथ में चेयर कार की सुविधा ख़त्म कर दी गई है. AC से सफ़र करने वाला यह सबसे सस्ता ट्रेन माना जाता है. रेलवे के तरफ से कई फेरबदल गरीब रथ में किये जा रहे है.
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार दिल्ली से सभी 26 रूट पर चलने वाली गरीब रथ ट्रेन 1 अगस्त से 5 अगस्त तक पांच दिनों के लिए बंद रहेगी. इसके अलावा गरीब रथ एक्सप्रेस की 26 सेवाओं में चेयरकार की बुकिंग बंद कर दी गई है. अब नए LHB कोच लगाये जा रहे है. इस कोच के लगाने से अब गरीब रथ में सीट की संख्या बढ़ जाती है. पहले के मुकाबले अब 9 सीट एक कोच में ज्यादा होगी.
यही कारण है की रेलवे ने गरीब रथ में किराए में भी 8 से 10% कम करने का फैसला लिया है. अब यात्रियों और भी सस्ता में AC (वातानुकूलित) कोच में सफ़र करने का मौका मिलेगा. इस अपडेट के तहत, गरीब रथ एक्सप्रेस में एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) रैक लगाए जाएंगे. इन रैक के लगने से ट्रेन में 81 बर्थ उपलब्ध होंगे. जिससे एक कोच में नौ और पूरी ट्रेन में कुल 162 बर्थ की संख्या बढ़ जाएगी.
यो यात्री रेगुलर गरीब रथ से यात्रा करते है उनके एक बार दिल्ली में गरीब रथ की समय सारणी जरुर चेक करनी चाहिए. क्योकि यह ट्रेन एक अगस्त से 5 अगस्त तक कैंसिल कर दी गई है.