दिल्ली एनसीआर में एक शानदार मौका आया है ब्रांडेड कपड़ों की सेल का. जी हाँ दोस्तों अब दिल्ली में मिलने जा रहा है 90% के डिस्काउंट पर कई तरह के सामान. इस डिस्काउंट ऑफर में ब्रांडेड कपडे तो है हीं इसके अलावा कॉस्मेटिक, होम डेकोर, होम फुर्निशिंग, ज्वेलरी, सूटकेस और जूते सभी तरह के सामान उपलब्ध है. वहां लोगो की लाइन लग चुकी है.
इस सेल में आपको बेहद सस्ते दामों में उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े मिल सकते हैं. बारिश होने से मौसम भी अच्छा हो गया है और अगर आप भी सस्ते कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं. तो इस सेल का जरूर फायदा उठाएं. यहां पर आपको केवल 200 रुपये में ब्रांडेड कपड़े मिल जाएंगे जिसका ओरिजिनल कीमत 2000 रुपया से भी ज्यादा है.
इस सेल में Nike, Adidas, Puma, Reebok और Levis जैसी प्रसिद्ध ब्रांड्स के कपड़े भी उपलब्ध होंगे. दिल्ली में लगने वाला यह शानदार ब्रांडेड सामानों का सेल 5 से 7 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. इस सेल में 90% का भारी डिस्काउंट मिलेगा. यह सेल शुरू हो चुकी है. उच्च क्वालिटी के सामान बिकने से पहले ही आप वहां चले जाइये.
आपको बता दें की इस सेल की एंट्री फीस सभी लोगों के लिए नि:शुल्क है. यह सेल गुड़गांव के एपरेल हाउस में लगेगी. आप अगर दिल्ली या फिर नॉएडा में रहते है तो आपको येलो लाइन की मेट्रो पकडनी होगी .फिर वहां से आपको हुडा सिटी सेण्टर पर उतरकर एपरेल हाउस में लगे इस सेल में जा सकते है.