दिल्ली के व्यस्त ट्रैफिक और भीड़भाड़ से परेशान यात्रियों के लिए दिल्ली में एयरटैक्सी की सर्विस की खबर राहत देने वाला हो सकता है. क्योकि की अब इस पर एक नया अपडेट आ गया है. इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज इंडिगो और आर्चर ने मिलकर एयर टैक्सी सेवाएं शुरू करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है. सिर्फ दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि बेंगलुरु , कोलाबा और बांद्रा में भी एयर टैक्सी चलने को लेकर काम तेजी से चल रहा है.
इन सभी जगह में से सबसे पहले एयर टैक्सी दिल्ली से गुरुग्राम के रूट पर चलाई जाएगी. दिल्ली से गुरुग्राम की दूरी मात्र 7 मिनट में तय की जा सकेगी. इससे रोजमर्रा के ट्रैफिक के झंझट से मुक्ति मिल जायगी. इस नई एयर टैक्सी सेवा से यात्री अब कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक का सफर केवल 7-10 मिनट में पूरा कर लेंगे. जानकारी के लिए आपको बता दें की इन हवा म उड़ने वाली टैक्सियों की गति 240 किमी प्रति घंटा होगी. साथ ही यह 3,500 metres altitude की उचाई तक उड़ पायेगी.
दिल्ली से गुरुग्राम एयर टैक्सी किराया
एयर टैक्सी सेवा का किराया उबर और ओला की तुलना में थोड़ा अधिक होगा. या फिर यह कहे की इस एयर टैक्सी का किराया ओला और उबर की तुलना में 1.5 गुना ज्यादा हो सकता है. उदाहरण के लिए मान लीजिये की जहां दिल्ली से गुरुग्राम का किराया उबर द्वारा 1500-2000 रुपये होता है वहीं एयर टैक्सी का किराया 2000-3000 रुपये प्रति यात्री हो सकता है. एयर टैक्सी में डिमांड और सप्लाई पर डायनामिक प्राइसिंग की भी व्यवस्था होगी. यह किराया मांग के आधार पर बदल सकता है.
जानकारी के लिए आपको बता दें की एयर टैक्सियों की बैटरियों की क्षमता काफी अधिक होगी एक बार फुल चार्ज करने पर यह एयर टैक्सी 80 किमी का डिस्टेंस तय कर पायेगी. इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में मात्र 8 मिनट का समय लगेगा. एयर टैक्सी सेवा 2026 में शुरू होने की उम्मीद है.