cd555386 da92 11e9 89b8 e15e15df329c

दिल्ली में बढ़ते सीएनजी और पेट्रोल डीजल के दामों की वजह से ऑटो और कैब ड्राइवरों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, इसीलिए उन्होंने फैसला किया है वह अब जंतर मंतर पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन करेंगे.

दिल्ली के कई ऑटो ड्राइवरों का कहना है की सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की वजह से उनके यात्रियों लगातार कम हो रहे है , जिस कारण उन्हें सवारी नहीं मिल रही है क्योंकि वह जैसे ही 10 की जगह 20 मांगते हैं, तो तभी उनके यात्री उतर जाते हैं जिस कारण जहां वह दिन के 40 से 50 यात्री बैठ आते थे पर अब मुश्किल से 10 से 15 यात्री आकर बैठते हैं.

दिल्ली के एक कैब ड्राइवर ने कहा सीएनजी की कीमत हर दिन बढ़ती जा रही है, तो गरीब कहां जाएंगे सरकार तभी कुछ करेगी जब दिल्ली के सब ड्राइवर सब सड़कों पर आ जाएंगे .

दिल्ली एनसीआर के कई ड्राइवरों का कहना है हम में से कई किराए के रिक्शा चलाते हैं जिससे सीएनजी भरवाने और अपने मालिकों को किराया देने के बाद उनके पास ना के बराबर पैसा बचता है, तो हम कमाए क्या और हम खाए क्या। आपको बता दें इन पिछले 6 दिनों में सीएनजी तीन बार महँगी हो चुकी हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में हाल ही में 2.5 रूपये की बढ़ोतरी की है जिस वजह से दिल्ली में सीएनजी के रेट 66.60 रूपये हो गए। और नए रेट अभी बुधवार से लागू हो गए हैं जिससे सीएनजी 6 दिन में 6.60 रूपये प्रति किलोग्राम महंगे हो गए हैं

दिल्ली में सीएनजी के रेट का दौर 1 अप्रैल से शुरू हुआ, पहले दिन जिसमें 80 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई . और देखते-देखते 4 अप्रैल को सीधा ₹5 प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी देखी गई. अब दिल्ली में सीएनजी 66.61 रूपये प्रति किलोग्राम हो गया है। वही नोएडा , ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 69.8 रूपये रूपये प्रति किलोग्राम सीएनजी के रेट हो गए हैं। इसके अलावा मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली में 73.86 रूपये प्रति किलोग्राम, गुरुग्राम में 74.94 रूपये प्रति किलोग्राम, रेवाड़ी में 77.07 रूपये प्रति किलोग्राम, करनाल कैथल में 75.27 रूपये प्रति किलोग्राम, कानपुर ,हमीरपुर, फतेहपुर में 78.40 रूपये प्रति किलोग्राम है.