दिल्ली मेट्रो अब दुनिया के उन 7 देशो में शामिल हो गया है जहाँ ड्राईवर लेस मेट्रो का परिचालन होता है. दिल्ली मेट्रो ने अपनी उन्नत तकनीक यह साबित कर दिया है की अब हमारे देश के मेट्रो भी दुनिया के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे है. बता दें की सोमवार को दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन पर बिना ड्राइवर के मेट्रो का संचालन शुरू हो चुका है.
बीते दिन बिना ड्राईवर केबिन से मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ. उस मेट्रो में कोई ड्राईवर नहीं थे. एक सेंट्रल कण्ट्रोल रूम बनाया गया है जहाँ से ये सभी मेट्रो संचालित होती है. सभी तरह के सिग्नल सिस्टम आटोमेटिक होते है. ड्राइवरलेस मेट्रो का संचालन स्वचालित ट्रेन ऑपरेशन (ATO) प्रणाली के तहत किया जा रहा है. इस ATO प्रणाली के तहत ट्रेनें पूरी तरह से स्वचालित तरीके से चलती हैं. इस कारण से मानवीय त्रुटियों की संभावना बहुत कम हो जाती है.
मालूम हो कीदिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन जो जनकपुरी से बोटेनिकल गार्डन तक जाती है पूरी तरह से ड्राईवर रहित हो चुकी है. इसके बाद चरण बद्ध तरीके से सभी लाइन जैसे ब्लू लाइन , रेड लाइन , पिंक लाइन और ग्रीन लाइन पर लागु कर दिया जायेगा. इस ड्राईवर लेस ट्रेन के खासियत यह है की इसमें कभी भी ट्रेन की फ्रीक्वेंसी को बढाया और घटाया जा सकता है.
DMRC के अधिकारी ने बताया की ड्राईवर लेस मेट्रो के होने से अब मेट्रो की फ्रीक्वेंसी 90 सेकंड पर की जा सकती है. इससे भीड़ को कण्ट्रोल करने में काफी मदद मिलेगी.