Delhi Private School EWS Admission State on 30 April
Delhi Private School EWS Admission State on 30 April

दिल्ली के कई अभिभावकों को इस खबर का एक लम्बे समय से इंतजार था. दिल्ली शिक्षा निदेशालय के तरफ से प्राइवेट स्कूलों में EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) कैटेगरी के बच्चो को एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार एडमिशन का प्रोसेस आगामी 30 अप्रैल से शुरू होगा.

अब इस प्रक्रिया के तहत दिल्ली के सभी अभिभावको को www.edudel.nic.in की वेबसाइट पर विजिट करना है. फिर उसके बाद EWS लिंक पर क्लिक करना है. फिर उसके बाद अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है. फिर अपने बच्चे का सारा डिटेल उस एप्लीकेशन फॉर्म में फिल कर देना है . और अंत में उस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है. सभी बच्चो का सिलेक्शन ड्रा के द्वारा किया जायेगा. इसके लिए पहला कंप्यूटराइज्ड ऑनलाइन ड्रॉ 20 मई को होगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें की दिल्ली की सभी प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसदी सीटें आर्थिक पिछड़ा वर्ग यानी EWS कैटेगरी के लिए रिजर्व होती हैं। जो कुल मिलकर दिल्ली के स्कूलों में 35 से लेकर 40 हजार सीटें EWS और DG सीटें हैं. इस प्रक्रिया के तहत अभिभावक अपने बच्चो का एडमिशन नर्सरी, केजी, पहली कक्षा तक करवा सकते है.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...