दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या तो लोगो के रोजमर्रा के दिनचर्या का हिस्सा हो गया है. जब तक दिल्ली में ट्रैफिक जाम में न फंस जाओ उस दिन दिन पूरा ही नहीं होता है. लेकिन अब दिल्ली के PWD डिपार्टमेंट ने इसका समाधान निकाल लिया है. ट्रैफिक से राहत दिलाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है. दिल्ली में मौजूदा 100 फ्लाईओवर में से 24 फ्लाईओवर की मरम्मत का काम पहले फेज में शुरू किया जायेगा.
PWD ने सभी 100 फ्लाईओवर का मरम्मत और रिपेयर का काम करेगी . इस काम को कई फेज में किया जायेगा. पहले चरण में इस कदम का उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना और जाम की समस्या को कम करना है. आपको जानकारी केलिए बता दूँ की फ्लाईओवर के एक्सपेंशन ज्वाइंट लगभग 15 साल में खराब हो जाते हैं. वहां समय समय पर रिपेयरिंग और रंगरोगन की जरुरत होगी है. इन ज्वाइंट्स में आई समस्याओं के कारण फ्लाईओवर में टूटफूट की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
जिन 24 फ्लाईओवर का मेकओवर किया जाना है उनमे निम्नलिखित फ्लाईओवर शामिल है:
मायापुरी फ्लाईओवर
सीलमपुर का सिंगल फ्लाईओवर
नांगलोई फ्लाईओवर
शक्ति नगर रेलवे अंडर ब्रिज
लोनी रोड गोल चक्कर
दिल्ली में कुछ ऐसे भी फ्लाईओवर ओवर है जाना मरम्मत का काम अब ख़त्म होने के कगार पर है. उनमे शामिल है:
चिराग दिल्ली फ्लाईओवर
जनक सेतु
ओबराय-लोधी रोड
आईएसबीटी कश्मीरी गेट फ्लाईओवर
नेहरु नगर फ्लाईओवर
ओखला फ्लाईओवर
पुल मिठाई फ्लाईओवर