दिल्ली में पिछले 5 दिनों से लगातार प्रतिदिन बारिश हो रही है. सावन आते ही दिल्ली में बारिश शुरू हो चुकी. यह मानसून की बारिश अब नहीं रुकने वाली है. IMD ने एक अलर्ट जारी कर कहा है की दिल्ली में अगले चार दिनों तक लगातार मुसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि इस दौरान जोरदार मेघ गर्जन और रात को बिजली चमकने की संभावना है.
दिल्ली, नॉएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में रात को और तडके सुबह तेज हवाओं के साथ तगड़ा बारिश होने की भी उम्मीद है. आज भी दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. बारिश के कारण दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. धौला कुआ, गुरुग्राम रोड, DND सभी जगह जाम लगा हुआ है.
मौसम के रिपोर्ट के अनुसार अगले चार दिनों में तापमान अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है. आसमान में अधिकांश समय बादल छाए रहेंगे . हालांकि तापमान 35 डिग्री होगा लेकिन बारिश और आर्द्रता के कारण यह 46 डिग्री सेल्सियस जैसा महसूस होगा. पूर्व से चलने वाली हवा की गति 11 किलोमीटर प्रति घंटा से चल सकती है.
दिल्ली एनसीआर में बारिश के कारण हवा में 66% आर्द्रता रहेगी . साथ ही दिल्ली में कुल 7.7 मिमी बारिश होने की संभावना है. लगातार बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या भी हो सकती है.