Delhi-Meerut RRTS कॉरिडोर में नमो भारत के आंशिक परिचालन शुरू हो चूका है. अब कुछ ही दिनों में पूरा कॉरिडोर का कार्यारम्भ शुरू होने वाला है. दिल्ली से मेरठ और मेरठ से दिल्ली का परिचालन शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. लेकिन NCRTC इस नमो भारत ट्रेन से यात्रा करने वालें यात्री की सभी तरफ की सुविधा के लिए लगातार प्रयत्न कर रही है.
वर्तमान में साहिबाबाद से लेकर मोदी नगर नॉर्थ तक 34 किलोमीटर के सेक्शन में नमो भारत ट्रेनों का सफलतापूर्वक संचालन हो रहा है. यह दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का हिस्सा है . एनसीआरटीसी द्वारा संचालित इस कॉरिडोर पर यात्रियों को कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. आइये देखते है इस यात्रा में शामिल सभी सुविधा के पूरी लिस्ट:
- इलैक्ट्रिक-सीएनजी चालित शटल-बस सर्विस
- प्री-पेड इलैक्ट्रिक-सीएनजी चालित टैक्सी सर्विसेस
- ऐप आधारित इलैक्ट्रिक-सीएनजी चालित कैब सर्विस
- प्रीपेड मीटर वाले इलैक्ट्रिक-सीएनजी चालित ऑटोरिक्शा सर्विस
- इलैक्ट्रिक-सीएनजी चालित शेयरिंग सर्विस
- शेयरिंग ई-रिक्शा सर्विस
- टू व्हीलर बाइक टैक्सी सर्विस
- टू व्हीलर रेंटल सर्विस
- रेंटल साइकिल सर्विस
- इलैक्ट्रिक-सीएनजी रेंटल कार सर्विस
नमो भारत ट्रेनें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. ट्रेनों में आरामदायक सीटिंग व्यवस्था, वातानुकूलित डिब्बे, और मुफ्त वाई-फाई जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. इसके अलावा ट्रेन के हर स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित किया जाएगा.