दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) सिर्फ मेट्रो ही नहीं बल्कि मेट्रो से उतरने के बाद भी यात्री को अपने घर तक यातायात की सुविधा के लिए तत्पर रहती है. DMRC लगातार अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए-नए कदम उठा रहा है. कभी मेट्रो फीडर बस सेवा तो कभी मोहल्ला बस सेवा से सभी दिल्ली वासियों को यातायात की सुविधा प्रधान करने में सबसे आगे है.
अब डीएमआरसी ने यात्रियों की लास्ट माइल कनेक्टिविटी की योजना लेकर आई है. लास्ट माइल कनेक्टिविटी के अंतर्गत मेट्रो से उतरने के बाद DMRC द्वारा यात्री को घर तक पहुचने की सुविधा दी जाएगी. जानकारी मिल रही है की अगले तीन महीनों में डीएमआरसी 1136 अतिरिक्त ई-ऑटो सड़क पर उतारने की तैयारी कर रहा है.
लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए अतिरिक्त ई-ऑटो
दिल्ली मेट्रो को 1163 ई-ऑटो सड़क पर उतारने की अनुमति मिल गई है. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही ये सभी ई-ऑटो दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने लगेंगे. वर्तमान में दिल्ली मेट्रो के तहत 1163 ई-ऑटो पहले से ही चल रहे हैं. दिल्ली मेट्रो को को कुल 2299 ई-ऑटो चलाने की स्वीकृति मिली है. इन सभी ई ऑटो में से 306 को अब महिला चलाएगी.
वर्तमान में मेट्रो से उतरने के बाद यात्री या तो ई रिक्शा का इस्तेमाल करते है या फिर पैदल घर तक पहुचते है. लेकिन ई ऑटो के आ जाने से ये समस्या पूरी तरह से दूर हो जाएगी. डीएमआरसी का यह प्रयास दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अत्यंत सुविधाजनक साबित होगा.