New Delhi: दिल्ली मेट्रो को लगातार अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। वहीं, दिल्ली मेट्रो के कई कॉरिडोर भी तैयार किए जा रहे हैं ताकि सफर को आसान बनाया जा सके।बता दे हाल ही में दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि अब 3 साल में यह सफर एक चौथाई से भी कम होगा।
दरअसल, दिल्ली मेट्रो के कई कॉरिडोर बन रहे हैं। ऐसे में इन गलियारों के जरिए लंबी दूरी की यात्रा भी बहुत कम समय में की जा सकती है। आने वाले तीन सालों में यात्रियों के लिए दिल्ली मेट्रो से सफर करना काफी आसान हो जाएगा। ऐसे में अब दिल्ली मेट्रो भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है।
बताया जा रहा है कि अगले तीन साल में मेट्रो से यात्रा करने वालों का यात्रा समय काफी कम होने वाला है। मेट्रो के फेज 4 का काम जेती से हो रहा है, इसलिए इस फेज के पूरा होने के बाद यात्रा का समय भी एक चौथाई हो जाएगा। सीआरआरआई और एनआईटी कर्नाटक ने भी दिल्ली मेट्रो 2021 के आंकड़ों का अध्ययन किया है। जिसमें बताया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो ने नेटवर्क को 360 इंटरनल जोन और 8 एक्सटर्नल जोन में बांटा है।
वहीं, आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों से कुल 5100 नमूने लिए गए। वहीं, दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। यह आंकड़ा फिलहाल 5% है, जो बढ़कर 14% हो जाएगा। वहीं, इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा। चौथे चरण में 65.20 किमी लंबी लाइन बिछाई जा रही है।