दिल्ली मेट्रो ड्राइवरलेस ट्रेन: दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन बनी देश की पहली पूरी तरह से बिना ड्राईवर वाली मेट्रो ट्रेन नेटवर्क. हाल ही में दिल्ली के DMRC ने बहुत बड़ा कदम उठा लिए गया है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मैजेंटा लाइन को देश की पहली पूरी तरह से ड्राइवरलेस ट्रेन नेटवर्क बना दिया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के तहत मैजेंटा लाइन की सभी 29 ट्रेनें अब पूरी तरह से बिना चालक के संचालित हो रही हैं.
DMRC ने मजेंटा लाइन के सभी ड्राइवरों के कैबिन को हटाने का निर्णय लिया है. उसके जगह पर एक बोगी यात्रियों के लिए लगाई जाएगी. वर्तमान में इस ड्राईवर लेस तरीके से मेट्रो परिचालन की शुरुआत की गई है. हालांकि अभी सुरक्षा और संचालन की निगरानी के लिए, शुरुआत में हर तीन-चार ट्रेनों के बाद एक अटेंडेंट मौजूद होता है. लेकिन इन अटेंडेंट्स को भी चरणबद्ध तरीके से हटा लिया जाएगा.
अभी ये ड्राईवर रहित यात्रा सिर्फ दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन पर ही उपयोग में लाया गया है. इसके बाद कदम के बाद अब दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन को भी इसी दिशा में ले जाने की योजना बनाई जा रही है. धीरे-धीरे पिंक लाइन को भी ड्राईवर लेस कर दिया जायेगा. उसके बाद ब्लू लाइन और रेड लाइन का नंबर आयेगा.
मेट्रो ट्रेन के ड्राईवर लेस होने से ह्यूमन एरर से बचा जा सकता है. जरुरत पड़ने पर ट्रेन को मात्र डेढ़ मिनट के अन्तराल पर चलाया जा सकता है. वर्तमान में यह जनकपुरी से बाटेनिकल गार्डन के लिए चलाई जा रही है. बता दें की ड्राईवर लेस ट्रेन में सभी डब्बे में कैमरा लगाये गए है. जिसका संचालन के लिए एक कण्ट्रोल रूम बनाया गया है. किसी भी परिस्थिति में कण्ट्रोल रूम को सुचना मिल जाएगी.