दिल्ली मेट्रो में ट्रेवल करना जितना आरामदायक है उतना ही कठिन है मेट्रो के लिए टिकट खरीदना. टिकट के लिए हमें लम्बे लाइन में खड़ा होना पड़ता है या फिर स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने के लिए आपको भी लाइन में लगना होता है. हालाँकि ऑनलाइन भी स्मार्ट कार्ड रिचार्ज होते है लेकिन उसके लिए फिजिकल स्मार्ट को कैरी करना होता है. लेकिन अब दिल्ली मेट्रो में जल्द ही बड़ा बदलाव आने वाला है. अब दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को और भी अधिक सुविधा मिल सकेगी. अब दिल्ली मेट्रो जल्द ही वर्चुअल स्मार्ट कार्ड लॉन्च करने जा रहा है. इस Virtual Smart Card से यात्रियों को फिजिकल स्मार्ट कार्ड कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह नया Virtual Smart Card से एक वर्चुअल कार्ड जेनरेट होता जो एक QR कोड होगा. इस कोड को आप एक से अधिक बार यात्रा के लिए इस्तेमाल कर सकते है. चलिए इस सुविधा को और डिटेल में समझते है.
मान लेते है की आप दिल्ली मेट्रो में सफ़र करने के लिए एक टिकट ख़रीदे और फिर यात्रा ख़त्म करने के बाद उस टिकट की वैलिडिटी समाप्त हो जाती है. लेकिन अब एक ऐसा Virtual Smart Card कोड होगा जिसपर आप सेम टिकट पर दुबारा यात्रा कर पाएंगे. दिल्ली मेट्रो के मोमेंटम 2.0 ऐप का उपयोग आप इस Virtual Smart Card को पा सकते है. उसके बाद आप एक ही क्यूआर कोड से आप कई बार यात्रा कर सकेंगे. यह कोड आपके मोबाइल में सेव रहेगी. मान लीजिये की आपका मोबाइल कही गुम हो जाता है फिर भी Virtual Smart Card की पूरी बैलेंस राशी सुरक्षित रहेगी.
वर्चुअल स्मार्ट कार्ड एक डिजिटल रूप में काम करेगा और यह पूरी तरह से आपके फिजिकल स्मार्ट कार्ड की तरह ही कार्य करेगा. इसे आप अपने फोन पर मोमेंटम 2.0 ऐप के जरिए कभी भी कहीं से भी रिचार्ज कर सकेंगे. इस कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब आपको पैसे कैरी करने या मेट्रो स्टेशन पर वेडिंग मशीनों या कस्टमर काउंटर पर खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी.