Delhi Metro Violet Line News : दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन पर हुई देरी ने यात्रियों को काफी परेशानी में डाल दिया है. कई यात्री तो मेट्रो का इंतजार करते-करते थक गए तो वो स्टेशन से बाहर निकल कर कैब बुक करके अपने ऑफिस जाना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार Violet Line में कुछ तकनिकी खराबी के कारण स्टेशन के बीच लगभग 40 मिनट तक मेट्रो खड़ी रही. जिसके कारण पीक ऑवर में कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
वायलेट लाइन के सरिता विहार और मोहन एस्टेट के बीच सेवाओं में हुई देरी के कारण कई यात्री 45 मिनट तक ट्रेन में खड़े रहने को मजबूर हो गए. इसके संदर्भ में DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन) ने भी X के जरिये ये सुचना दी है की सरिता विहार और मोहन इस्टेट के बीच मेट्रो डिले से चल रही है. आगे DMRC ने X के माध्यम से बताया की वायलेट लाइन को छोड़ कर बाकि सभी लाइन पर मेट्रो अपने निर्धारित समय से चल रही है.
X के माध्यम से लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. कुछ लोगो का कहना है की आज कल पीक ऑवर में अक्सर मेट्रो का यही हाल रहता है. लोग कैब बुक करके ऑफिस जाने को मजबूर हो रहे है. दो स्टेशन के बीच 45 मिनट की देरी कोई सामान्य नहीं है. आइये देखते है X पर DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन) द्वारा की गई ट्वीट को :
इस समस्या का समाधान जल्दी से निकाला जाना चाहिए ताकि यात्रियों को आने जाने के समय में कोई परेशानी ना हो. दिल्ली मेट्रो के प्रशासन को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए और समय पर समाधान निकालना चाहिए ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.