Delhi Monsoon Date
Delhi Monsoon Date

दिल्ली में आज का दिन बेहद गर्म रहने वाला है. दिल्ली, नॉएडा, गुरुग्राम, और गाजियाबाद में हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है. वर्तमान में बारिश की कोई सम्भावना नहीं बन रही है. हालाँकि सुबह के वक्त 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलती है लेकिन लेकिन हवा में गर्माहट के कारण और भी अजीब महसूस होने लगता है.

मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेना आवश्यक है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मानसून आने में अभी देरी है. या फिर यूँ कहे की मानसून अभी उत्तर भारत में कही भी नहीं आया है. सभी जगह जैसे उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार – झारखण्ड में मानसून का इन्तजार बड़ी बेसब्री से किया जा रहा है. दिल्ली में पूरब से आने वाला मानसून बिहार , यूपी होने हुए आता है.

दिल्ली में पश्चिम दक्षिण से भी मानसून का प्रवेश होता है. लेकिन इस रास्ते भी मानसून गुजरात में जाकर अटक गया है. पिछले चार दिन एक मानसून गुजरात के नवसारी जिले में रुका हुआ है. वहां से निकलने के बाद सौराष्ट में मानसून का प्रवेश होगा. अगर तारीख की बात करें तो दिल्ली में मानसून अब 1 जुलाई के बाद ही आएगा. पहले से ये सम्भावना थी की दिल्ली में मानसून 28 जून के आसपास प्रवेश कर जायेगा.

मानसून तो अभी काफी दूर है और दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली में भीषण लू चलने की संभावना जताई है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली का पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

दिल्ली में इसके अलावा हवा में नमी की मात्र 30 से 40% तक होने की सम्भावना है. दिन में तेज हवाओं की भी संभावना है जो 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...