Delhi NCR Weather News: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों (नॉएडा, गुरुग्राम, ग्रेटर नॉएडा, गाजियाबाद) में इस समय मौसम का हाल बेहद बुरा है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास रह रहा है. रात के समय न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ऊपर 5 डिग्री ऊपर रहता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानका री दी है कि फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं.
वर्तमान की हालत कुछ ऐसी है की दिल्ली-NCR में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी प्रकार की गिरावट की संभावना नहीं है. आने वाले 10 दिनों तक जैसा चल रह रहा वैसा ही मौसम रहने की उम्मीद है.
बीते दिन दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक दर्ज किया गया . बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीँ रात में 2 बजे के बाद भी न्यूनतम तापमान गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस भीषण गर्मी में दिल्ली के रात का तापमान औसत से 5.7 डिग्री अधिक 33.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
चलिए अब मानसून पर कुछ चर्चा करते है. एक तो दिल्ली में इस वर्ष गर्मी भीषण हो रही है. और दूसरी तरफ मानसून गुजरात के नवसारी में पिछले 4 दिन से आराम फरमा रहा है. IMD के रिपोर्ट के अनुसार अबतक मानसून को गुजरात से निकलकर पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश ओड़िसा होते हुए बिहार , उत्तर प्रदेश और दिल्ली के तरफ बढ़ जाना चाहिए था. लेकिन गुजरात के नवसारी में मानसून पिछले 4 दिनों से अटका पड़ा है.
बता दें की पिछले 11 जून को ही गुजरात में मानसून का आगमन हुआ था. लेकिन अब वहां से निकलकर पुरे सौराष्ट में फैलने में देरी हो रही है. ऐसा माना जा रहा ही की दिल्ली में भी इस वर्ष 2 से 4 दिन देरी से मानसून का आगमन हो सकता है. पहले जून महीने 28 तारीख के आसपास दिल्ली एनसीआर में मानसून की तिथि तय की गई थी. लेकिन अब 28 तारीख को मानसून की एंट्री होता नहीं दिख रहा है. आगामी जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून की मूसलाधार बारिश दिल्ली में हो सकती है.