भारत के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे अब जल्दी ही शुरू होने वाला है. बीते दिन परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने Delhi–Mumbai Expressway को लेकर बड़ी अपडेट की घोषणा कर डाली. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण से देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने में एक महत्वपूर्ण प्रगति हुई होगी. यह शानदार 8 लेन का एक्सप्रेसवे राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र को जोड़ते हुए परिवहन के क्षेत्र में एक नई क्रांति लेकर आएगा.

आइये देखते है यह Delhi–Mumbai Expressway किस राज्य में किनते किलोमीटर होगी.

राज्यदूरी (किलोमीटर में)
दिल्ली12
हरियाणा129
राजस्थान373
मध्य प्रदेश244
गुजरात426
महाराष्ट्र171

आपको बता दें की वर्तमान में दिल्ली से मुंबई की यात्रा बाई रोड लगभग 24 से 30 घंटे में तय की जाती है. लेकिन इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद यह दुरी केवल 12 घंटे में पूरी की जा सकेगी. सिर्फ इतना ही इस रूट पर आने वाले सभी शहर की आपस में कनेक्ट दुरुस्त हो जाएगी और आवाजाही में कम वक्त लगेगा. दिल्ली से जयपुर की दूरी भी अब केवल 3 घंटे में तय की जा सकेगी. इस एक्सप्रेसवे की चौड़ाई 8-लेन है.

बीते दिन मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकरी दी की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को 53 पैकेजों में बांटा गया है. इनमें से आधे पैकेजों का काम पूरा होने वाला है. आधे 26 पैकेज का काम 82% कम्पलीट किया जा चूका हिया. कुल 1386 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे में से 1136 किलोमीटर हिस्से का निर्माण पहले ही पूरा किया जा चुका है. आगे नितिन गडकरी ने कहा की इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अक्टूबर 2025 तक पूरी तरह से समाप्त कर लिया जाएगा.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...