जो लोग टोल प्लाजा पर रुकने से कतराते है और टोल प्लाजा पर लगे जाम से छुटकारा पाना चाहते है उनके लिए यह खबर काम की है. दिल्ली एनसीआर समेत देश में कुछ ऐसा टोल टैक्स वसूलने की प्लानिंग हो रही है जिसके माध्यम से पुरे देश में टोल प्लाजा पर रूककर टोल टैक्स देने का पूरा झंझट ही ख़त्म हो जायेगा. जानकारी मिल रही है की दिल्ली एनसीआर में अब टोल प्लाजा पर रुकने की परेशानी खत्म होने जा रही है. अब जल्द ही हाईवे पर वाहनों द्वारा दिया गया टोल टैक्स के भुगतान के लिए सैटेलाइट आधारित स्वचालित प्रणाली लागू की जाएगी. आटोमेटिक सैटेलाइट आधारित स्वचालित प्रणाली से अब वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी. यह नई तकनीक ‘मल्टी-लेन फ्री-फ्लो टोलिंग’ के रूप में जानी जाएगी. ऐसा माना जा रहा है की अब पुरे देश में टोल प्लाजा और बैरियर खत्म कर दिए जाएंगे.
द्वारका एक्सप्रेसवे बनेगा इकलौता हाईवे
देश में सबसे पहले दिल्ली एनसीआर के द्वारका एक्सप्रेसवे पर इस नई तकनीक को लगाया जायेगा. द्वारका एक्सप्रेसवे ‘मल्टी-लेन फ्री-फ्लो टोलिंग’ इस नई तकनीक को अपनाने वाला देश का पहला हाईवे बनने जा रहा है. आप वाहन से जिस स्पीड से जा रहे है उस स्पीड से जाते रहेंगे और सेटेलाइट से आपका टोल टैक्स हो जायगा. आपका वाहन चाहे कितनी भी रफ्तार से भी क्यों न चल रहा हो फिर भी उसका टोल टैक्स स्वचालित रूप से हो जायेगा. पुरे द्वारका एक्सप्रेसवे पर इसके लिए एडवांस्ड रीडर और हाई-पावर कैमरे लगाए जा रहे है. ये कैमरे वहांसे गुजरने वाले सभी गाड़ियों के FASTag और नंबर प्लेट को स्कैन करेंगे और टोल की वसूली करेंगे.
यह सिस्टम पूरी तरह सैटेलाइट आधारित होगा. यह आटोमेटिक टोल टैक्स FASTag को स्कैन करने के साथ-साथ गाड़ी की नंबर प्लेट को पढ़ने में सक्षम होगा. इस प्रक्रिया के लिए गाड़ियों पर लगे एडवांस्ड रीडर और हाई-पावर कैमरे इस्तेमाल किए जाएंगे. आपको बता दें की होगा कुछ यूँ की जब गाड़ी एक्सप्रेसवे से गुजरेगी तो उसे रुकने की जरूरत नहीं होगी और सिस्टम अपने आप टोल काट लेगा. इसके कई फायदे होंगे और सबसे बड़ा फयेगा यह होगा की टोल प्लाजा पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी .