दिल्ली एनसीआर के नॉएडा – ग्रेटर नॉएडा के पुश्ता रोड के पास एक शानदार फ्लाईओवर बनने जा रहा है. यह फ्लाईओवर ओवर 40 फीट ऊँची होगी. बीते दिन हुई बैठक में एनसीआर के नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा में आवागमन को और सुगम बनाने के लिए इस इलाके में 40 फीट ऊँचे फ्लाईओवर की सौगात दे दी गई. यह फ्लाईओवर नॉएडा ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे पर होने वाले जाम की समस्या को काफी हद तक समाप्त करेगा . नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा के बीच रोजाना ऑफिस और कामगार जैसे लाखों लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.
नॉएडा ग्रेटर नॉएडा में बनने वाला फ्लाईओवर 250 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा होगा. जानकारी मिल रही है की इस यह फ्लाईओवर द्रोणाचार्य कॉलेज से लेकर हरनंदी पुश्ता तक बनाया जाएगा. इस इलाके में अभी काफी ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है. इस फ्लाईओवर के बन जाने से आवागमन करने वाले यात्री एलजी चौक से होते हुए नॉलेज पार्क और नोएडा सेक्टर-145 और 146 के पास स्थित एक्सप्रेसवे तक सीधा पहुंच सकेंगे.
इस फ्लाईओवर के निर्माण पर लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है. यह फ्लाईओवर दोनों शहरों के बीच व्यापारिक और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा. फ्लाईओवर बनने के बाद इस क्षेत्र की यात्रा काफी सहज हो जाएगी और लोगों को जाम की परेशानी से निजात मिलेगी.