फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे: दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टिविटी में नया आयाम

दिल्ली-एनसीआर के नॉएडा में बन रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब जल्दी ही शुरू होने को है. ऐसे में इस नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आसपास के शहरों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए कई नए एक्सप्रेसवे और हाईवे का भी निर्माण किया जा रहा है. इसी कड़ी में जेवर एयरपोर्ट के लिए फरीदाबाद से भी कनेक्टिविटी दी जा रही है. इस एक्सप्रेसवे का नाम फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे है. यह एक्सप्रेसवे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बल्लभगढ़ के बीच यात्रा को आसान और तेज बनाने का काम करेगा. इस एक्सप्रेसवे की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसका निर्माण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड के तरह किया जायेगा.

22 किलोमीटर हरियाणा, 9 किलोमीटर उत्तर प्रदेश

यह एक्सप्रेसवे फरीदाबाद के सेक्टर 65 से होकर निकलेगा. यह एक्सप्रेसवे कुल 31 किलोमीटर लंबा होगा. जिसमें से 22 किलोमीटर हरियाणा राज्य के अंदर और 9 किलोमीटर उत्तर प्रदेश के हिस्से में होगा. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य फरीदाबाद और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी को सुधारना है. फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे की खासियत यह है कि यह पहले 90 किलोमीटर की दूरी को घटाकर मात्र 31 किलोमीटर कर देगा. इससे पहले जहां इस यात्रा में करीब 2 घंटे का समय लगता था अब यह समय घटकर मात्र 15 मिनट हो जाएगा.

यह एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण पर कुल 2,414.67 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस परियोजना को जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
यह एक्सप्रेसवे निम्नलिखित जगहों से होकर गुजरेगी:
दयानतपुर (जेवर के पास)
वल्लभनगर
करौली बंगर
फरीदा बंगर
अमरपुर
झुप्पा
बहपुर (हरियाणा)
कालान (हरियाणा)
मोहना (हरियाणा)