अगर आप ये सोच रहे है की दिल्ली एनसीआर से मानसून की विदाई हो गई है तो आप गलत हो सकते है. क्योकि मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है की दिल्ली एनसीआर में फिर से मानसून का आगमन हो सकता है. वर्तमान में तो दिल्ली में काफी उमस है. लेकिन रिपोर्ट की माने तो दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का माहौल बनने जा रहा है. दिल्ली और आसपास के शहरों में अचानक करवट ले सकती है मौसम. इसका सबसे मुख्य कारण यह है की उधर बंगाल की खाड़ी में हलचल देखने को मिल रही है. कहा गया है की 1-2 नहीं बल्कि 3-3 जगह पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का बवंडर बन रहा है. रिपोर्ट के कहा गया है की बंगाल की खाड़ी से आ रहा बवंडर के कारण दिल्ली एनसीआर में जोरदार बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, और गाजियाबाद में जोरदार तेज हवा और भारी बारिश का आशंका जताई है. साथ ही IMD ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

बंगाल की खाड़ी में उठ रहे हैं तीन ओर से बवंडर

दिल्ली एनसीआर में तो लोग ये समझ रहे है की अब मानसून जा चुकी है. लेकिन जिस तरह से बंगाल की खाड़ी में इस समय एक साथ तीन जगहों पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है उसका असर पुरे देश पर देखने को मिलेगा. दिल्ली एनसीआर पर भी इसका असर हो सकता है. बंगाल की खाड़ी में एक अन्य स्थान पर लो प्रेशर का क्षेत्र विकसित हो रहा है. यह मौसमी प्रणाली देश के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में भी भारी बारिश जरुर कराएगी. इसीलिए उत्तर-पूर्वी राज्यों (असम, मिजोरम, त्रिपुरा) और दक्षिण भारत में आने वाले दिनों में तगड़ी बारिश की संभावना जताई गई है.

दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल काफी उमस भरा मौसम है. लेकिन अगर मानसून एक बार फिर से सक्रिय होता है तो फिर से वातावरण में ठंडक आ सकती है. IMD के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. दिल्ली में वर्तमान तापमान अधिकतम 34°C और न्यूनतम 24°C के आसपास रहेगा. सुबह की हवा ठंडी होगी. अगर इसके गति की बात करे तो वर्तमान हवा की गति 10 किमी/घंटा की दर से चल रही है. इस समय दिल्ली में 68% की उच्च आर्द्रता के कारण लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है.