दिल्ली एनसीआर को मिला 1,510 करोड़ की फिल्म सिटी का तोहफा, इस परियोजना का प्रस्ताव 1,000 एकड़ भूमि पर निर्माण करने का है, जिसमें पहले चरण में 230 एकड़ भूमि शामिल होगी. इसके लिए 8 वर्षों में 1,510 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर के नजदीक नोएडा में एक भव्य फिल्म सिटी का निर्माण होने जा रहा है. ऐसा मन जा रहा है की यह फिल्म सिटी पुरे उत्तर और पूर्वी भारत का सबसे बड़ा फिल्म सिटी होगा. जी हाँ आपको बता दें की इस परियोजना का प्रस्तावित बजट 1,510 करोड़ रुपये है. यह दिल्ली के नॉएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर बनाया जा रहा है. वैसे तो अभी इस प्रोजेक्ट का डॉक्यूमेंटेशन ही चल रहा है. लेकिन काम शुरू होने के बाद इस फिल्म सिटी को कुल आठ वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा. यह फिल्म सिटी नोएडा के सेक्टर 21 में यमुना एक्सप्रेसवे पर बनाई जाएगी.
दिल्ली एनसीआर में बनने वाला है यह भव्य फिल्म सिटी कुल 1,000 एकड़ में निर्माण की जाएगी. इस पुरे प्रोजेक्ट को कई फेज में बनाया जायेगा. पहले चरण में 230 एकड़ क्षेत्र को शामिल किया गया है. लेटेस्ट जानकारी के लिए आपको बता दें की नॉएडा में बनने वाले इस फिल्म सिटी के परियोजना में बॉलीवुड सितारों के लिए लग्जरी विला, आउटडोर सेट्स और एक विश्वविद्यालय भी शामिल होगा. इस फिल्म सिटी की सबसे खास बात यह है की यह फिल्म सिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
इस महत्वाकांक्षी परियोजना को विकसित करने की जिम्मेदारी Bayview Projects LLP को दी गई है. यह कंपनी बॉनी कपूर और भूटानी ग्रुप का संयुक्त उद्यम है. परियोजना का मास्टर प्लान यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) को स्वीकृति के लिए सौंपा गया है. फिल्म सिटी के निर्माण से उत्तर प्रदेश को एक वैश्विक पहचान मिलेगी. यह क्षेत्रीय सिनेमा, बॉलीवुड और अन्य मीडिया उद्योगों के लिए भी एक बड़ा केंद्र बनेगा. आइये जानते है कुछ प्रमुख फिल्म सिटी के बारे में :
मुंबई (Film City, Goregaon)
हैदराबाद (Ramoji Film City)
चेन्नई (AVM Studios)
कोलकाता (Nandan Film Centre)
गुरुग्राम (Indri Film City)
कर्नाटका (Karnataka Chitrakala Parishath)
उत्तर प्रदेश (Film City Noida)
राजस्थान (Jaipur Film City)