दिल्ली एनसीआर के लिए अगले 24 से 48 घंटे मुश्किल भरे साबित हो सकते हैं. यह हम इसलिए कह रहे है क्योकि अरब सागर (Arabian Sea) में गुजरात के पास एक चक्रवातिये दवाब बन गया है. अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ‘आसना’ का असर सभी पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली एनसीआर में वर्तमान में हवा की रफ़्तार धीमी है, लगभग 11 किलोमीटर प्रति घंटे से चल रही है. लेकिन आने वाले समय के दौरान हवा की गति 11 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ने की संभावना है. जबकि अभी आर्द्रता (Humidity) 81% तक बनी रह सकती है. आसमान में काले बादल का आना जाना लगा हुआ है. बीच बीच में तेज धुप की धमक से उमस वाली गर्मी तेज होती रहती है. मौसम विभाग ने जोरदार मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना जताई है.
इस चक्रवाती तूफान ‘आसना’ का केंद्र गुजरात के कच्छ क्षेत्र में बना गहन दबाव है. जिसके कारण यह तूफान और भी ताकतवर होता जा रहा है. अरब सागर से उठे इस तूफान का प्रकोप गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा, और कर्नाटक जैसे तटीय क्षेत्रों में ज्यादा देखने को मिल सकता है.
दिल्ली एनसीआर में इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगर आसना तूफान का असर दिल्ली एनसीआर पर होती है तो न्यूनतम तापमान गिर कर 20 डिग्री से भी निचे जा सकती है. तेज हवा के साथ ठण्ड का अहसास भी हो सकती है.