Delhi NCR Weather Update : इस समय सबसे अधिक दिल्ली के लोग गर्मी से परेशान है यूपी बिहार के अपेक्षा इस समय दिल्ली में बहुत अधिक गर्मी है. पिछले सारे रिकॉर्ड तोडती जा रही है लोग बहुत परेशान है घर से नहीं निकल रहे है लू के डर से बारिश का इन्तजार कर रहे है राहत सिर्फ उन्ही हो है जिनके घर में एसी कूलर जैसे उपकरण लगा हुआ है.
दिल्ली के कई जगहों का तापमान ५० डिग्री के करीब पंहुच गया है. आपको बता दूँ की नरेला और मंगेशपुर में अधिकतम तापमान 49.9 डिग्री और नजफगढ़ में 49.8 डिग्री रहा। वहीं नरेला और मंगेशपुर में अधिकतम तापमान 49.9 डिग्री और नजफगढ़ में 49.8 डिग्री दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने इसको ध्यान में रखते हुए गुरूवार को गर्मी का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. वहीँ मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले ४८ घंटे के अन्दर दिल्ली एनसीआर के आस-पास कुछ इलाके में हलकी-फुलकी रिम-झिम बारिश होने की चांस है.
वहीँ दूसरी ओर केरल में मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। एक दो जगहों पर भारी मुसलाधार बारिश होने की आसार है अभी ३१ मई को मानसून की एंट्री केरल में होनी है उसको लेकर अगले ५ दिनों तक भारी मुसलाधार बारिश होगी इससे अधिकतम तापमान में गिरावट होगा लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.