Delhi News : अगर आप दिल्ली से है और आपको भी ट्रैफिक जाम से डर लगता है इस भीषण गर्मी में ट्रैफिक जाम में नहीं फसना चाहते है तो आपके लिए ये खबर खास है. क्यूंकि पीछे दिनों दिल्ली पोलके के द्वारा एक यातायात एडवाइजरी जारी किया गया है इसके माध्यम से यह पता चलेगा की किस-किस रोड में जाम लगने वाला है.
दरअसल महरौली के भाटी माइंस रोड पर गुरुजी का आश्रम (बड़े मंदिर) में महासमाधि दिवस मनाया जाएगा। इसके वजह से दिल्ली के कई सड़कों पर भारी जाम लगने की संभावना है. वहीँ एडवाइजरी के अनुसार दोस्तों सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक यातायात पहले के तरह ही रहेगी.
दोस्तों जहाँ ट्रैफिक की प्रोब्लम होने वाली है उन सड़कों में नाम है भाटी माइंस रोड, अणुव्रत मार्ग, डेरा रोड, मुख्य छतरपुर रोड, संत श्री नागपाल (एसएसएन) मार्ग, अब्दुल गफ्फार खान मार्ग (वसंत कुंज रोड), महरौली-गुरुग्राम रोड, सीडीआर चौक, बांध रोड वाले के लिए विशेष सलाह है.
दोस्तों अगर आप जाम से बचना चाहते है तो फरीदाबाद और गुरुग्राम से आने वाले श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे मार्ग बदल ले और डेरा बॉर्डर से होते हुए बड़े मंदिर पहुंचें। वहीँ भाटी माइंस रोड, बांध रोड, छतरपुर रोड और एसएसएन वाले रोड पर भारी एवं अन्य कुछ वाहन को रोकी जाने की बात भी बताई गई है. वहीँ आपात स्थिति में वाहन को डेरा रोड और मंडी रोड के बजाय महरौली-गुरुग्राम रोड से जाने के लिए भी अनुमति देने की बात सामने आई है.