दिल्ली की गर्मी ने इस वर्ष पिछले 57 साल का रिकॉर्ड तोड़ डाला. बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 54 डिग्री को क्रॉस कर गया. चिलचिलाती गर्मी से लोग कहाँ जाए – क्या करे कुछ समझ नहीं आता. खासकर मिडिल क्लास और लोअर क्लास के लोगो का बुरा हाल है. हालाँकि की 2 दिन पहले दिल्ली में अचानक धुल भरी आंधी के साथ बारिश हुई थी. जिससे थोड़ी राहत जरुर मिली.
लेकिन दिल्ली की गर्मी एक बार फिर से विकराल रूप लेती जा रही है. आज का ही अधिकतम तापमान 50 डिग्री को क्रॉस कर गया है. हालत ये है लोग दिन के समय में घर से निकलना ही बंद कर चुके है. उधर IMD से कुछ राहत भरी खबर आ रही है. IMD के अनुसार दिल्ली में आने वाले एक से दो दिनों में धुल भरी आंधी के साथ बारिश होने के आसार है. दिल्ली समेत हरियाणा में भी यह बारिश हो सकती है.
आने वाले शनिवार और रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास रहने के आसार है. शाम को 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की संभावना है. साथ ही 31 डिग्री न्यूनतम तापमान रहेगा. आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे. वहीँ दूसरी तरफ देश में मानसून की खुशखबरी आ चुकी है. बीते दिन केरल के तट पर इस वर्ष का मानसून का आगमन हो चूका है.
बता दें की इस वर्ष देश में मानसून एक ही बार में दो जगह से आया है. पहला केरल और दूसरा नार्थ ईस्ट से. दिल्ली में मानसून जून के आखिरी सप्ताह में आने की पूरी सम्भावना है. उसके बाद लगातार बारिश होगी. वैसे इस वर्ष तो मानसून भी पहले की तुलना में ज्यादा बरसने की उम्मीद लगाई है. आइये जानते है दिल्ली एनसीआर के कुछ प्रमुख शहरों के तापमान के बारे में :
दिल्ली (Delhi)
अधिकतम तापमान: 45°C
गुरुग्राम (Gurugram)
अधिकतम तापमान: 44°C
नोएडा (Noida)
अधिकतम तापमान: 44°C
गाजियाबाद (Ghaziabad)
अधिकतम तापमान: 43°C
फरीदाबाद (Faridabad)
अधिकतम तापमान: 44°C