दिल्ली वालों के लिए उमस वाली गर्मी से राहत भरी खबर आई है, मौमस विभाग का कहना है की दिल्ली, नॉएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में ऐसे ही बारिश होती रहेगी, अगले 7 दिनों तक मौसम खुशनुमा रहेगी. लेकिन जोरदार बारिश को लेकर एकबार फिर से IMD ने अलर्ट जारी कर दिया है, क्योंकि दिल्ली का मौसम एक बार फिर से बिगड़ने वाला है. बीते दिन की रिपोर्ट को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
IMD की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली एनसीआर में दिन और रात तगड़ी बारिश होने की संभावना है. ऐसा माना जा रहा ही की अब गर्मी और उमस पूरी तरह से गायब हो चुकी है और मौसम सुहाना हो चुका है. IMD के मुताबिक दिल्ली का तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे जा चुका है. जहाँ दिल्ली अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
परेशां करने वाली सबब तो Humidity है. तो दिल्ली में 100% आद्रता की मात्रा रिकॉर्ड की जा सकती है. क्योकि लगातार हो रही बारिश से हवा में नमी की मात्रा लगातार बढती जा रही है. लेकिन इस अच्छा असर ये हो रहा है की मौसम को और भी ठंडा और नम बना रही है. 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं अब असली में ठंडक देने का काम कर रही है.
इस मौसमी परिवर्तन से दिल्लीवासियों को उमस वाली गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन साथ ही सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि येलो अलर्ट के कारण भारी बारिश के चलते जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं हो सकती हैं. घर से निकलने वाले लोग अपने साथ छाता या रेन कोट जरुर साथ रखे. आइये देखते है पिछले दिनों दिल्ली में कितनी बारिश हुई है.
Connaught Place: 50-70 mm
India Gate: 60-80 mm
South Delhi (Hauz Khas): 70-90 mm
North Delhi (Civil Lines): 55-75 mm
West Delhi (Rajouri Garden): 65-85 mm