दिल्ली और नोएडा में मौसम की बात करें तो आज सुबह सुबह कई इलाकों में बारिश हुई है. सुबह में ठंडी ठंडी हवा चल रही थी. लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़े फिर से उमस वाली गर्मी शुरू हो गई है. हालाँकि यहाँ का तापमान तो काफी कम है लेकिन पसीना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज तडके सुबह नॉएडा के कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. दिल्ली में तेज वर्षा के साथ हल्की बारिश हुई है जबकि नोएडा में आसमान में छाई घुप्प अंधेरा हो गया था.
नॉएडा समेत ग्रेटर नॉएडा और गाजियाबाद में भी हुई बारिश के कारण दिल्ली-NCR के तापमान में भी थोड़ी सी कमी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार यहां दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा है. हवा में आद्रता की मात्रा ज्यादा होने के कारण उमस हो रही है.
दिल्ली एनसीआर में जब से मानसून की एंट्री हुई है प्रतिदिन कही न कही बारिश हो रही है. आसमान में लगातार काले बादल का आना और जाना लगा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार वर्षा का अनुमानित प्राकृतिक मात्रा 8% रही है. जबकि वातावरण में नमी की मात्रा 63% रही है. दिल्ली एनसीआर में पश्चिमी हवाओं की गति 5 किलोमीटर प्रति घंटा है.
IMD के रिपोर्ट के अनुसार जैसे जैसे उमस बढ़ेगी बारिश होने की सम्भावना बढ़ जाएगी. बारिश होने के बाद उमस कम हो जायेगा. अगले 24 घंटे से 48 घंटे के भीतर दिल्ली एनसीआर में तेज हवा के साथ वज्रपात और मूसलाधार बारिश के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है.