Rain in Delhi: दिल्ली का गर्मी देख कर लोग बस एक ही बात कह रहे है. “अब बस करो प्रभु” और प्रभु कह रहे है जल्दी से पेड़ लगाना शुरू कर दो. नहीं तो आने वाला अगला साल झेल नहीं पाओगे. इस वार्तालाप के बीच एक बात तो समझ आ गई की गर्मी से बचना है तो पेड़ लगाना ही पड़ेगा. नहीं तो प्रत्येक वर्ष अब गर्मी का यही विकराल रूप देखने को मिलेगा. दिल्ली में इतनी प्रचंड गर्मी इससे पहले किसी ने नहीं देखि थी.
लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में दिल्ली में इस भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली और हरियाणा में धुल भरी आंधी के साथ काले मेघ का गर्जन शुरू होगा. उसके बाद जोरदार बारिश होने की प्रवल सम्भावना है. बारिश होने से दिल्ली का तापमान निचे जा सकता है. लेकिन उमस बरक़रार रहेगी. अभी उमस से कोई छुटकारा नहीं मिलेगा.
बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री दर्ज किया गया. कुछ हिस्से में दिल्ली के तापमान 44 भी रहा. लेकिन उमस के कारण 55 डिग्री जैसा फीलिंग हो रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली में उष्ण लहर की घोषणा कर डाली है. हालाँकि वर्तमान में दिल्ली और हरियाणा दिनों जगह पर आसमान में आंशिक बादल छाए हुए है. बारिश कभी भी शुरू हो सकती है.
दिल्ली में मानसून के लेकर भी खुशखबरी आ चुकी है. क्योकि मानसून केरल से निकलकर अब कर्नाटक से गुजर रही है. धीरे-धीरे पुरे भारत में पहुचेगी. दिल्ली में मानसून का डेट जून के आखिरी सप्ताह में निर्धारित किया गया है. लगभग 26 से 28 जून के आसपास मानसून दिल्ली में दस्तक दे सकती है.