पूर्वी दिल्ली के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. पूर्वी दिल्ली में जाम की समस्या अब ख़त्म होने वाली है. खबर के अनुसार दिल्ली सहारनपुर फोरलेन हाईवे को अक्टूबर महीने से चालू कर दिया जायेगा. दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का निर्माण तेजी से हो रहा है . इसके पूरा होने के बाद पूर्वी दिल्ली में जाम की समस्या में कमी आने की संभावना है.
बता दें की इस दिल्ली सहारनपुर हाईवे को जुलाई महीने में ही खोलने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन अभी तक इस हाईवे का काम पूरा नहीं हुआ है. अब इस हाईवे की डेडलाइन बढ़ा कर अक्टूबर रख दिया गया है. दिल्ली से सहारनपुर और देहरादून जाने का सपना देखने वाले लोगों को अभी कुछ महीनों का इंतजार करना होगा.
यह हाईवे 31 किलोमीटर की लंबाई में पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से गुजरता है. यह हाईवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर , बागपत, बड़ौत, शामली, सहारनपुर फिर वहां से आगे देहरादून को जोड़ता है. कई वर्षो से इसका निर्माण कार्य चल रहा है. साल 2019 से चल रहा है .
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे कुल 155 किलोमीटर लंबा है. यह दिल्ली के अक्षरधाम, सोनिया विहार, मंडोला विहार, ईपीए, खेकड़ा, बागपत होते हुए सहारनपुर तक जाती है. इस हाईवे का एक प्रमुख हिस्सा दिल्ली और बागपत के बीच पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ है. यह Eastern Peripheral Expressway कुंडली गाजियाबाद और पलवल के बीच बना है.
फिर सहारनपुर से देहरादून तक जाएगा. यह एक फोरलेन हाईवे होगा और इसकी कुल लागत लगभग 1500 करोड़ रुपये है. EPE के जुड़ने से इस हाईवे को कई तरह की कनेक्टिविटी मिल जाएगी.