भारत की सबसे प्रतिष्ठित ट्रेन वन्दे भारत अब और भी आरामदायक होने वाली है. यह हम इसलिए कह रहे है की जल्दी ही राजधानी दिल्ली और मुंबई के बीच स्लीपर वन्दे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है. आपको बता दें की अभी तक देश में कुल 51 वन्दे भारत का परिचालन शुरू किया जा चूका है. सभी के सभी वन्दे भारत चेयर कार है. अभी तक किसी भी वन्दे भारत ट्रेन में सोने की सुविधा नहीं दी गई है. लेकिन अब इस संदर्भ में महत्वपूर्ण खबर आ गई है.
वन्दे भारत ट्रेन में अब अब यात्री सोकर यात्रा का आनंद ले सकते हैं. वन्दे भारत ट्रेन का स्लीपर का पहला संस्करण 15 अगस्त से दिल्ली से मुंबई के बीच संचालित होने की संभावना है. अभी तक कुछ भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है . लेकिन ख़बरों की माने तो इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे लगे होंगे. सभी कोच AC वातानुकूलित होगी. इस स्लीपर वन्दे भारत ट्रेन में यात्री क्षमता 823 होगी.
ट्रायल की शुरुआत
इस नई वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल पहले ही शुरू हो चुका है. इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक स्लीपर कोच लगाए गए हैं. सिर्फ दिल्ली मुंबई रूट नहीं बल्कि कुछ और रूट पर स्लीपर वन्दे भारत ट्रेन को प्रस्तावित कर दिया गया है. दिल्ली-मुंबई मार्ग के अलावा और भी वन्दे भारत स्लीपर ट्रेनें प्रस्तावित हैं. इनमें कोच्चुवेली-बेंगलुरु और कन्याकुमारी-श्रीनगर के मार्ग शामिल हैं.
ऐसा माना जा रहा है की वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन की प्रारंभिक गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. फिर बाद में इस गति को बढ़ा कर धीरे-धीरे 160 से 220 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया जायेगा. इस ट्रेन में दो सीटिंग-कम-लगेज रेक (SLR) कोच भी होंगे सामान रखने में काफी सुविधा होगी.
वर्तमान में दिल्ली से कुल 9 चेयर कार वन्दे भारत ट्रेन दिल्ली से दुसरे शहरों के लिए चल रही है. जिसमे नई दिल्ली-वाराणसी वन्दे भारत ट्रेन, नई दिल्ली-एसएमवीडी कटरा, नई दिल्ली-अम्ब अंदौरा, रानी कमलापति (हबीबगंज)-हज़रत निज़ामुद्दीन, Dehradun–Anand Vihar Terminal, अमृतसर-दिल्ली जंक्शन, हज़रत निज़ामुद्दीन-खजुराहो ट्रेन शामिल है.