Delhi Weather Report: भाई साहब क्या गर्मी है. दिल्ली में गर्म हवा और उमस ने लोगो के नाक में दम किया हुआ है. दिन भर चिलचिलाती धुप और रात को उमस ही उमस रहती है. इसी बीच IMD से मिली जानकारी के अनुसार ये पता चला है की दिल्ली में अभी गर्मी का सितम जारी रहेगा. अभी राहत मिलने के आसार नहीं है. दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान में आगे और बढ़ोतरी होने के आसार है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में दिल्ली , नॉएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद के तापमान 43 डिग्री को भी पार कर सकता है. कुछ विशेषज्ञ का मानना है की तापमान 44 डिग्री से भी ऊपर जा सकता है. हालाँकि अभी उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश हुई है जिसका सीधा असर दिल्ली के मौसम पर हो सकता है. ऐसे में आने वाले वीकेंड शनिवार और रविवार दोनों दिन दिल्ली में धुल भरी आंधी और झमाझम बारिश भी हो सकती है.
लेकिन वीकेंड से पहले गर्मी से बचने का कोई उपाय नहीं है. दिन भर तेज धुप निकलेगी. शाम को उमस रहेगी. पश्चिमी विक्षोभ का भी असर ख़त्म हो चूका है. लेकिन उत्तर प्रदेश , पंजाब , हरियाणा और राजस्थान के कुछ जिलों में प्री-मानसून के कारण बारिश हुई है. जो दिल्ली में सक्रीय होने की सम्भावना है. आइये जानते है दिल्ली एनसीआर के प्रमुख जगह के तापमान के बारे में :
तापमान निचे दिए गए है:
शहर | तापमान (°C) |
---|---|
दिल्ली | 40.8°C |
गुरुग्राम | 41.0°C |
फरीदाबाद | 39.6°C |
नोएडा | 40.5°C |
ग्रेटर नोएडा | 40.5°C |
गाज़ियाबाद | 40.0°C |