दोस्तों दिल्ली में मानसून की विदाई के साथ जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है. लेकिन रविवार को इस बार वर्षा की गति में कमी देखने को मिली है. पिछले दिनों की मूसलधार बारिश के मुकाबले रविवार को हल्की वर्षा हुई. हालांकि इसका असर तापमान पर बहुत अधिक नहीं पड़ा. और गर्मी भी दिनभर नरम ही रहा. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से बारिश का दौर थम जाएगा और 19 से 25 सितंबर के बीच मानसून की विदाई हो जाएगी.
वही बीते दिन रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हवा की नमी का स्तर 95 से घटकर 59 प्रतिशत तक आ गया. पालम और आयानगर में भी हल्की बूंदाबांदी हुई. लेकिन इससे तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ.
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रह सकते हैं. और हवाओं की गति 20 से 30 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. इस दिन वर्षा की संभावना नहीं है. और तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव हो सकता है. जहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रह सकता है.
अगले सप्ताह में भी दिल्ली में हल्की वर्षा होने का अनुमान है. क्योंकि मानसून अब विदाई की स्थिति में है. दिल्ली में बारिश के चलते वायु गुणवक्ता पर भी प्रभाव पड़ा है. लगातार वर्षा होने के बाबजूद हवा के प्रदूषक कणों में कमी आ रही है. किन्तु वर्षा रुकने के बाद इसमें भी बढ़ोतरी सम्भित है.