tyujtyuj

पूरा संसार तो उन्हें दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के नाम से जानती है लेकिन बॉलीवुड के धाकड़ अभिनेता का नाम असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था. और वो पकिस्तान के मूल रूप से रहने वाले थे पकिस्तान के पेशावर नामक जगह पर उनका जन्म हुआ था.

image 18

वैसे तो बॉलीवुड में एक से एक सुपरस्टार है लेकिन दिलीप कुमार अपने आप में एक अलग थे. जी हाँ दोस्तों दिलीप कुमार ने जो दर्शकों का जगह अपने दिलों में बनाये है वो वाकई काबिले तारीफ़ है. नदिया के पार, शहीद, फुटपाथ, बाबुल, नया दौर, मुग़ल-ए-आज़म, देवदास, गंगा जमुना सहित कई फिल्म में दिलीप कुमार ने अपना किरदार निभाया है.

image 19

दिलीप कुमार ने ज्वार भाटा फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की और उसके बाद दिलीप कुमार को एक से एक सुपरहिट फिल्म में काम करने को मौका मिला वहीँ अगर हम दिलीप कुमार की आखिरी फिल्म के बारे में बात करें तो दिलीप कुमार का एक सिनेमा साल 1998 आया था जिसका नाम किला था और वह सिनेमा ही आखिरी सिनेमा रह गई.

image 20

वहीँ दिलीप कुमार दो शादी किये हुए थे पहली शादी आसमा रहमान के साथ 1981 में  और दिलीप कुमार एक और शादी बाद में की जो की शेर बनू नाम के लड़की के साथ किया था. और आखिरकार अंत में आज से तीन साल पहले दिलीप कुमार की मृत्यु हुई थी.

image 21

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...