दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के तरफ से दिल्ली मेट्रो फेज 4 के तहत कुल 3 मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण फुल जोर से चल रहा है. जिसमे जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम कॉरिडोर, तुगलकाबाद से एरोसिटी कॉरिडोर और यही पिंक लाइन की मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर शामिल है. आज हम इसी पिंक लाइन की मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर कॉरिडोर की बात करने वाले है.
दिल्ली के पिंक लाइन विस्तार परियोजना के अंतर्गत मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर का 80 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है. इस कॉरिडोर की कुल लम्बाई 12.31 किलोमीटर है. जैसे यह मेट्रो कॉरिडोर बन कर तैयार होगा वैसे ही दिल्ली मेट्रो को पहला रिंग लाइन देखने को मिलेगी.
मजलिस पार्क से मौजपुर तक फैला यह कॉरिडोर पिंक लाइन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह अब 80% बनकर तैयार हो चूका है. कुछ स्टेशन तो पूरी तरह से बनकर तैयार है. जैसे की जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच 2.5 KM का हिस्सा तो पूरी तरह से कम्पलीट हो चूका है. इस पिंक लाइन मेट्रो का उद्देश्य मौजूदा मेट्रो नेटवर्क को और अधिक सशक्त बनाना है.
बता दें की दिल्ली में DMRC के द्वारा कई मेट्रो लाइन प्रस्तावित है और कई का काम तेजी से चल रहा है. DMRC फेज 4 के अंतर्गत Lajpat Nagar से Saket G-Block की गोल्डन लाइन , Inderlok से Indraprastha ग्रीन लाइन का एक्सटेंशन, रेड लाइन में Rithala से Narela और Narela से Kundli के लिए मेट्रो परिचालन होना है.