दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्ट्स) की बसों में सफाई को लेकर नई पहल की शुरुआत की गई है. इसके पहल के तहत डीटीसी की प्रबंध निदेशक और बस डिपो मैनेजर अब प्रतिदिन बसों का निरीक्षण करेंगे. आइये जानते है इस नई पहल के बारे में…. नए नियम के अनुसार डिपो मैनेजर प्रतिदिन 10 बसों की अचानक जांच करेंगे. यदि किसी भी बस में अगर कोई भी गर्बरी पाई जाती है. तो सफाई और रखरखाव करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं डीटीसी की प्रबंध निदेशक भी इस निरीक्षण में शामिल होंगी.
और वे भी बसों की साफ-सफाई की स्थिति की जांच करेंगी. गंदगी पाए जाने पर संबंधित कंपनी को नोटिस जारी किया जाएगा. और सवाल जवाब किया जाएगा. वही आपको बता दे कि सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. यदि सीएनजी बसें या किलोमीटर स्कीम के तहत चल रही इलेक्ट्रिक बसें गंदी पाई जाती हैं. तो उनके रखरखाव करने वाली कंपनियों को भी नोटिस दिया जाएगा. और यह व्यवस्था अगले सोमवार से लागू होगी.