पिछले तीन महीने में सोना के भाव में जबरदस्त उछाल आया है. 29 FEB को सोना 22 कैरेट का भाव 5860 रुपया प्रति ग्राम था. तब से सोना लगभग 30% से ज्यादा तेजी दिखा चूका है. आज सोना का भाव 6,930 रुपया प्रति ग्राम हो गया है. हलाकि कल दिनांक 21 मई के मुकाबले सोना में गिरावट आई है. आइये जानते है पिछले कुछ दिनों में सोना के भाव कैसे बदले है.
दिनांक 21 मई को सोना 22 कैरेट 55,440 रुपया प्रति 8 ग्राम बिक रहा था. जो 20 मई के मुकाबले 480 रुपया सस्ता था. 21 मई को सोना 480 रुपया सस्ता हो गया है. वहीँ आज यानि 22 मई को सोना 60 रुपया सस्ता हो गया है. लगातार दो दिन सोना के दाम में गिरावट आ रही है. पिछले दो दिन में सोना 540 रुपया गिर चूका है.
दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव अभी ₹ 69,300 रुपया प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीँ 24 कैरेट का दाम ₹ 72,770 रुपया प्रति 10 ग्राम चल रहा है. दिल्ली में आज सोना में ₹ 600 प्रति 10 ग्राम की घटोतरी हुई है. तो 24 कैरेट में 630 रुपया घाट गया है.
आइये ग्राफ से जानते है पिछले 6 महीने में सोना के भाव कैसे-कैसे ऊपर निचे हुआ है:
कुछ महत्वपूर्ण शहर के सोना के भाव: 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम
दिल्ली | ₹ 69,340 |
मुंबई | ₹ 69,180 |
लखनऊ | 69,300 |
जयपुर | 69,340 |
चंडीगढ़ | 69,300 |