भारतीय बाज़ार में सोना चांदी की कीमत अंतराष्ट्रीय बाज़ार के आधार पर तय की जाती है. वहीँ इन दिनों यानी की आज दूसरा दिन है जब सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है. जबकि दोस्तों भारत में 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाले सोने की वायदा की कीमत 71,475 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली है.
साथ ही दोस्तों mcx पर भी सोने के भाव में गिरावट देखने को मिला है 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना सुबह 09.35 बजे 515.00 रुपये (0.72%) लुढ़ककर 71455 रुपये प्रति 10 ग्राम पर इस समय ट्रेंड कर रहा है. जबकि दिन में यही सोना 444 रुपये यानी 0.62% गिरकर 71526 पर आ गया.
अंतराष्ट्रीय बाज़ार में कम हुए सोना के भाव
अंतराष्ट्रीय बाज़ार में भी सोना के कीमत कम की गई है. 0.4% की गिरावट के साथ 2,313.92 डॉलर प्रति औंस पर सोना रहा है. साथ ही अमेरिका सोना का भी दम कम है आपको बता दे की अमेरिकी सोने के वायदा दाम 1.1% गिरकर 2,329.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गए. एवं चांदी में भी 1.9% की गिरावट आई है.