Gold Silver Price Today : सोना चांदी के कीमतों में लगातार उतार-चढाव होते रहते है. वहीँ पिछले दिनों की अगर हम बात करें तो इस दौरान सोना 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गया था। लेकिन सोना के कीमत में इन दिनों गिरावट भी देखने को मिली है.

दरअसल सोना का भाव लुढ़कर इन दिनों 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है। जबकि सोना आज सुबह गिरावट के साथ खुला है। वहीं 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना लुढ़कर 71,578 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर इस समय पंहुच चूका है.

जबकि अगर हम एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोना की कीमत याने की 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी आज 91,029 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड पहुंच गई है। और जबकि 5 सितंबर 2024 को डिलीवरी वाली चांदी लुढ़कर 92,949 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है।

जानिये किस शहर में सोना का क्या है भाव ?

शहर का नामसोना की कीमत
Delhi₹73300
Kolkata₹74510
Hyderabad₹72780
Mumbai₹72290
Hyderabad₹72780
Pune₹73330

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...