दोस्तों लोग जीवन में हर बुरा परिस्थिति से निकल सकता है. लेकिन जब बात शरीर की आती है. तो लोगों की सारी हौसला जवाब देने लगती है. किसी दुर्घटना में शरीर बुरी तरह घायल होने के बाद बहुत विशाल साहस चाहिए होती है .अपने आप को खड़ा करने में. हां हम बात कर रहे हैं आईएएस प्रीति बेनीवाल (Ias Priti Beniwal) की जिन्होंने एक भयानक हादसा की चपेट में आने के बाद .14 सर्जरी होने के बाद भी चल पाने में अयोग्य थी .जिसके कारण उनका विवाह भी टूट गई . ऐसी परिस्थिति में लोग अपने भाग्य को कोसते रहते हैं. कुछ नहीं कर पाते लेकिन प्रीति बेनीवाल (Ias Priti Beniwal) ने हिम्मत नहीं हारी. और लड़ी और जीती और आईएएस भी बनी.

प्रीति (Ias Priti Beniwal) ने अपनी शिक्षा अपने गांव के विद्यालय से प्राप्त की है. इसके बाद पानीपत से दसवीं पास की और उत्तम दर्जा प्राप्त की. फिर मतलौंडा से 12वीं पास की जिसके बाद इसराना कॉलेज से बीटेक और एमटेक ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की उनके पिताजी का नाम सुरेश कुमार था. जो पानीपत में थर्मल प्लांट में काम करते थे. और उनके माता जी का नाम बबीता था .जो गांव की आंगनवाड़ी में काम करती थी. 2013 में एमटेक के बाद प्रीति ने ग्रामीण बैंक में क्लर्क का पद प्राप्त किया. बहादुरगढ़ में भी साल 2013 से 2016 तक काम की. और सरकारी सेवाओं की भी तैयारी करती रही .फिर 2016 में एफसीआई में जनरल असिस्टेंट के पद पर रही .फिर जनवरी 20 में विदेश मंत्रालय में सहायक अनुभाग अधिकारी में चुनी गयी था.

फिर दिल्ली विदेश मंत्रालय में काम करना शुरू किया था. फिर दिसंबर 2016 में प्रीति (Ias Priti Beniwal) का भयानक ट्रेन एक्सीडेंट हो गया. वह एफसीआई में विभागीय पदोनात्री के लिए गाजियाबाद में परीक्षा देने जा रही थी. रेलवे स्टेशन पर अचानक पैर फिसलने से वह ट्रेन के चपेट में आ गई इसके बाद ट्रेन की 3 बंधन उनके शरीर से होकर चली गई थी. उसके बाद 14 सर्जरी के बाद भी एक सहारे की जरूरत पड़ी. वह चल ही नहीं पा रही थी और पूरी तरह बिस्तर पकड़ लिया था. इसके बाद उनके ससुराल वाले उन से नाता तोड़ लिया .और इसी वजह से उनकी शादी टूट गई थी. इतना सब होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. और फैसला किया कि यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के लिए तैयारी करेगी. दो बार विफल हुई लेकिन हिम्मत नहीं हारी. अंतः 2020 में सफलता मिली. UPSC कर लिया साल 2020 मेंआल इंडिया 754 रैंक हासिल की थी ..

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...